हरिद्वार। गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पेयजल की समस्या से निपटने के लिए सरकार कदम उठा रही है। इसके लिए जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। ऐसी ही व्यवस्था हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में डाॅक्टर अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट के सहयोग से पानी की मशीन लगाई गई है। अब यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्हें सिर्फ 1 रुपये चुकाकर 1 लीटर पानी मिलेगा।
मिलेगा शुद्ध और साफ पानी
गौरतलब है कि बढ़ते पारे और जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण प्रदेश में जगह-जगह पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई है। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वालों को पानी की समस्या से दो चार न होना पड़े इसके लिए वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। इस एटीएम से मरीजों और उनके तीमारदारों को 1 रुपये में 1 लीटर शुद्ध और ठंडा पेयजल मिलेगा। डाॅक्टर अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट इसमें स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रहा है। ट्रस्ट की मदद से हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में वाटर एटीम लगाया गया है। यहां बता दें कि एक वाटर एटीएम की कीमत करीब 6 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें - लंबे समय से एक ही जगह टिके अधिकारियों का 15 दिनों के अंदर होगा तबादला, मंत्री ने मांगी सूची